कन्नौज, दिसम्बर 6 -- कन्नौज। जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट आज अपनी खराब निर्माण गुणवत्ता को लेकर चर्चा में है। महज़ चार साल पहले बनाई गई इस यूनिट की इमारत अब जर्जर हालत में पहुंचती जा रही है। स्थिति यह है कि यूनिट के फर्श में जगह-जगह धंसाव दिखाई देने लगा है, कई हिस्सों में टाइलें टूट चुकी हैं और बाथरूम का कमोड तक आधार से उखड़ गया है, जिसके चलते उसे बंद करना पड़ा है। डायलिसिस यूनिट जिला अस्पताल की प्रमुख सेवाओं में से एक है इसे महज़ चार साल पहले साल 2021 में लगभग 58.96 लाख रुपये की लागत से अत्याधुनिक सुविधा के रूप में तैयार किया गया था। यहां प्रतिदिन 25 से 30 मरीजों की निःशुल्क डायलिसिस की जाती है। अब तक यूनिट में 25 हजार से अधिक डायलिसिस की जा चुकी हैं। यहां कुल 10 बेड की सुविधा उपलब्ध है, जबकि वर्तमान में 45 सक्रिय मरीज नियमित रूप से इल...