गिरडीह, अक्टूबर 19 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के लिए शिक्षा जगत से एक अच्छी खबर है। दरअसल बगोदर स्थित घाघरा साइंस कॉलेज परिसर में विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा। जिला योजना अनाबद्ध निधि से 59 लाख की लागत से इसके लिए भवन का निर्माण किया जाएगा। विधायक नागेन्द्र महतो ने शनिवार को निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बगोदर क्षेत्र में शिक्षा के विकास को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाघरा साइंस कॉलेज में विज्ञान प्रयोगशाला भवन बनने से छात्रों को अब प्रयोगात्मक अध्ययन की बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को शहरों के समकक्ष शिक्षा संसाधन उपलब्ध होंगे। विधायक ने कहा कि विज्ञान शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है और इस दिशा में सरकार एवं जनप्रतिनिधियों का लक्ष्य ग्रामीण क...