मैनपुरी, मार्च 12 -- डीएम के निर्देश पर बीएसए ने किशनी और करहल विकासखंड क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया तो स्कूलों में बड़ी लापरवाही सामने निकलकर आयी। लापरवाही मिलने पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय समान के प्रधानाध्यापक और अंबरपुर सौज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में गड़बड़ी मिलने पर इन स्कूलों के सभी स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। एक स्कूल में 59 बच्चों के लिए मात्र दो लीटर दूध लाया गया था। बुधवार को बीएसए दीपिका गुप्ता 9:25 बजे करहल के ग्राम अंबरपुर सौज स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचीं तो यहां निरीक्षण के दौरान कोई भी शिक्षक और कोई भी छात्र नहीं मिला। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि शिक्षक स्कूल नहीं आते। विद्यालय में भी बुरा हाल पाया गय...