आगरा, फरवरी 24 -- जनपद में सोमवार को इंटर व हाईस्कूल के हिंदी विषय की हुई परीक्षा में 2920 विद्यार्थी गैर हाजिर रहे। सुबह की पाली में हुई हाईस्कूल हिंदी विषय में 20783 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 1731 विद्यार्थी परीक्षा में गैर हाजिर रहे। 19052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। शाम की पाली में हुई इंटर हिंदी विषय की परीक्षा में भी 1189 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। जनपद में 59 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 39437 विद्यार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा केंद्रों पर सुबह की पाली में हुई हाईस्कूल की परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों में काफी उत्साह दिखा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों का मिष्ठान खिलाकर व गुलाब का फूल देकर शिक्षकों ने स्वागत किया। इस दौरन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रही। शाम की पाली में भी ह...