धनबाद, सितम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए 59 नवनियुक्त सहायक आचार्यों को मंगलवार को जिलास्तर पर नियुक्ति-पत्र मिलेगा। जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने जारी आदेश में कहा कि पांच नवनियुक्त सहायक आचार्यों को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में नियुक्ति-पत्र मिलेगा। वहीं धनबाद में जिलास्तरीय नियुक्ति पत्र का वितरण समारोह 12 बजे से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में शुरू होगा। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने एनआईसी धनबाद की वेबसाइट पर सूची जारी कर दी है। 31 अगस्त को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में नियुक्ति को मंजूरी दी गई है। नियुक्ति-पत्र वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...