वाराणसी, दिसम्बर 17 -- वाराणसी। उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए मंगलवार को 59 बिक्री केंद्रों पर जांच की गई। साधन सहकारी समितियों, पीसीएफ विक्रय केंद्रों, इफको सेवा केंद्र, आईएफएफडीसी, औद्यानिक समिति और निजी उर्वरक विक्रेताओं की जांच कर 25 उर्वरक के नमूने इकट्ठे किए गए। नौ प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अभियान में उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक रोहित कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा और जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आरपी सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरूपमा सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दुबे शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...