किशनगंज, जुलाई 2 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से 5880 लीटर अवैध विदेशी जब्त की। वहीं वाहन से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान में मद्य निषेध इकाई पटना को पश्चिम बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पोठिया थाना की पुलिस एवं मद्य निषेध इकाई की टीम ने संयुक्त रूप से बेलुवा-रामगंज पथ पर इम्फराज चौक के समीप से शराब लदी ट्रक को जब्त किया। ट्रक के अंदर एक लोहे के बॉक्स में विदेशी शराब की दर्जनों पेटी थी। शराब तस्करी से जुड़े तस्करों ने बॉक्स के ऊपर कांच का टुकड़ा रखा था ताकि पुलिस को किसी तरह का शक नहीं हो। बता दें कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से ट्रक में शराब लोड कर पोठिया के रास्ते मुजफ्फरपुर ले जाने की योजना थी। गिरफ्तार दोनों आरोपित अब्दुल कलाम मेरठ,उत्...