नई दिल्ली, जुलाई 4 -- शुभमन गिल की 269 रनों की मेराथन पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 587 रन बोर्ड पर लगाए। हालांकि इतना बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद टीम इंडिया की जीत की गैरेंटी नहीं है। दरअसल, एजबेस्टन में जब-जब किसी टूरिंग टीम ने पहली पारी में 500 रन का आंकड़ा पार किया है वह मैच नहीं जीत पाई है। जी हां, आंकड़े तो यही गंवाही दे रहे हैं। अगर भारत को यह टेस्ट मैच जीतना है तो उन्हें इस इतिहास को बदलना होगा। बता दें, इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी। शुभमन गिल के दोहरे शतक के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 तो रवींद्र जडेजा ने 89 रनों की पारी खेली। यह भी पढ़ें- एजबेस्टन पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, बने गिल की ऐतिहासिक पारी के गंवाह एजबेस्टन के मैदान पर भारत से पहले पाकिस्तान और स...