आगरा, फरवरी 27 -- जनपद में चल रहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के तहत गुरुवार को इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई। तीन केंद्रों पर हुई इस परीक्षा में पंजीकृत 606 के सापेक्ष 583 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 21 परीक्षार्थियों ने अनुपस्थिति दर्ज कराई। कासगंज शहर के जेपी पब्लिक एकेडमी में पंजीकृत 176 के सापेक्ष 175 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल में पंजीकृत 181 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 177 ने परीक्षा दी। जबकि चार अनुपस्थित रहे। इसी तरह से नदरई स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में पंजीकृत 249 के सापेक्ष 233 ही उपस्थित हुए। जबकि 16 परीक्षाथी अनुपस्थित रहे। पेपर समाप्त होने के बाद छात्रों ने खुशी जाहिर की। रसायन विज्ञान विषय के परीक्षार्थी उत्कर्ष, उज्जवल, आदित्य, अनुज, खुशी, गीतांज...