उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत जिले में डीजल पंपसेट इंजन वितरण को लेकर विभाग तेजी काम पूरा करने में जुटा है। निर्धारित लक्ष्य के तहत चयन का काम पूरा हो चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही किसानों को अनुदानित पंपसेट का वितरण किया जाएगा। सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। इसके तहत लघु एवं सीमांत किसानों को सरकारी अनुदान के आधार पर पांच हार्सपावर व आठ हार्सपावर के पंपसेट दिए जा रहे हैं। लघु सिंचाई के एई जीतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि किसानों को सिंचाई काम में सहूलियत मिले, इसलिए शासन की ओर से यह योजना संचालित की गई थी। इसमें मुख्य तौर पर लघु व सीमांत किसानों को ही योजना का लाभ मिलता है। योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-2025 में 530 डीजल पंपसेट का लक्ष्य मिला था, जब कि 2...