नई दिल्ली, जून 11 -- स्मॉलकैप कंपनी टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के शेयर रॉकेट बन गए हैं। टैलब्रोस ऑटोमोटिव के शेयर बुधवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 8 पर्सेंट के उछाल के साथ 322.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी कई ऑर्डर मिलने के बाद आई है। टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और इसके ज्वाइंट वेंचर्स (संयुक्त उपक्रमों) को घरेलू और एक्सपोर्ट्स मार्केट में 580 करोड़ रुपये के ऑर्डर ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स से मिले हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 1480 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मिले ऑर्डर के डीटेल्सअगर मिले ऑर्डर्स की बात करें तो टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स को 260 करोड़ रुपये ( इसमें 150 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट्स शामिल है) के ऑर्डर मिले हैं, जिसमें 180 करोड़ रुपये के गैस्केट्स एंड हीट शील्ड प्र...