बलिया, जून 2 -- नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नम्बर चार (चचया) में 58 लाख 22 हजार की लागत से पोखरे का सुंदरीकरण कराया जाएगा। सोमवार को इसका शिलान्यास चेयरमैन की गैर मौजूदगी में उमाशंकर राम ने किया। बताया कि पोखरे का पक्का घाट बनाने के साथ ही पाथवे का निर्माण कराया जाएगा। लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जाएंगी तथा पौधरोपण भी होगा। कहा कि पोखरे के सुंदरीकरण के साथ ही जल संरक्षण पर भी कार्य हो सकेगा। इससे लोगों को काफी सहुलियत होगी। इस दौरान सभासद लालबहादुर सिंह, राहुल राव, बाबूराम सिंह, गुड्डू सिंह, बब्बन सिंह, जलेश्वर, संतोष पाण्डेय, फतेबहादुर सिंह, मंटू सिंह, अशोक सिंह,जेई मुकेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...