धनबाद, अक्टूबर 11 -- झरिया, प्रतिनिधि। बस्ताकोला माइंस रेस्क्यू में डीजीएमएस के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय 58 वां खान बचाव प्रतियोगिता शुक्रवार को रेस्क्यू केंद्र में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में सभी 12 टीमों ने उम्दा प्रदर्शन कर लोगों का दिल जीत लिया। ओवरऑल चैम्पियन का खिताब बरोरा एरिया की टीम को मिला। मुख्य अतिथि बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्णा रमैया एवं निदेशक (तकनीकी) शनीलेंद्र राय उपस्थित थे। डीजीएमएस की ओर से मुख्य निर्णायक के रूप में डॉ. सागेश कुमार, सुप्रियो चक्रवर्ती डीडीजी, अनील कुमार दास, तथा के माधव राव मौजूद थे। माइन्स रेस्क्यू जीएम अरुण कुमार व बस्ताकोला एरिया के जीएम अनील कुमार सिन्हा मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डीजीएमएस, बीसीसीएल, सेल और टाटा के कई उच्च अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उ...