बांका, जुलाई 30 -- बांका। एक संवाददाता विजयनगर हड़यासी मोड़ से शिव मंदिर और काली मंदिर होते हुए बांका परिसदन तक लगभग 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास सोमवार को पूर्व मंत्री एवं बांका विधायक रामनारायण मंडल ने किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा, उपसभापति विनिता प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन, वार्ड पार्षद सौरभ कुमार झा, राहुल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य से विजयनगर के तीनों वार्ड के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सड़क निर्माण की घोषणा पर उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नाले की मरम्मत और जल निकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने चार स्थानों पर...