संभल, मई 22 -- जिले के लिए बड़ी सुरक्षा सौगात की ओर तेजी से कदम बढ़ रहे हैं। तहसील क्षेत्र के गांव दतावली और ऐंदलपुर के जंगल में पीएसी की 24वीं बटालियन स्थापित की जानी है। यह बटालियन मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर संभल में आएगी। इसकी योजना वर्ष 2019 में तैयार की गई थी, जो अब जमीन पर उतरती नजर आ रही है। पीएसी बटालियन की स्थापना के लिए कुल 25 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है। इसके लिए 15 मई से भूमि खरीद प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी। प्रशासन की तेजी का परिणाम है कि महज सात दिनों में 58.08 फीसदी भूमि का क्रय हो चुका है। बुधवार तक की स्थिति के अनुसार, दतावली गांव के 47 किसानों ने कुल 7.656 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कराया है, जबकि ऐंदलपुर गांव के 41 किसानों ने 6.865 हेक्टेयर भूमि का बैनामा कराया है। इस प्रकार अब तक कुल 88 किसानों से 14.521 हेक्टेयर भूमि खरी...