कानपुर, दिसम्बर 7 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर कांग्रेस की ओर से तिलक हाल में नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम के तहत बुंदेलखंड जोन के 58 प्रतिभागियों का साक्षात्कार लिया। फतेहपुर, झांसी, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, कानपुर आदि जिलों से प्रतिभागी आए। नगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि इस मुहिम के तहत कांग्रेस देश के हर जिले शहर कस्बे से अच्छे प्रवक्ताओं और वक्ताओं को तलाश रही है। जो राष्ट्रीय, प्रदेश और जिले स्तर पर पार्टी का उचित प्रतिनिधित्व कर सकें। शंकर दत्त मिश्रा, धवल पांडे और पदम मोहन मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...