जामताड़ा, नवम्बर 6 -- 58वां ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य रेल विजयी मिहिजाम, प्रतिनिधि। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना खेलकूद संगठन द्वारा आसनसोल राइफल क्लब में 01 नवंबर से आयोजित 58 वां ऑल इंडिया रेलवे शूटिंग चैंपियनशिप का समापन 05 नवम्बर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। गौरतलब है कि चिरेका खेलकूद संगठन द्वारा इस शूटिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन पहाली बार किया गया है। चैंपियनशिप में खेल प्रतियोगिता में भारतीय रेल के विभिन्न जोनों एवं उत्पादन इकाइयों के शूटिंग के महारत खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। शूटिंग चैंपियनशिप में समग्र प्रदर्शन में, मध्य रेल ने प्रथम स्थान, पूर्व रेल ने द्वितीय तथा पश्चिम रेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूर्व रेल से आयुषी पोद्दार ने व्यक्तिगत प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।चैंपियनशिप में ...