औरंगाबाद, अगस्त 8 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय के कचहरी रोड पर स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी के कारण शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक कुल 575 छात्राएं पढ़ती हैं लेकिन इनके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी मात्र तीन शिक्षकों और प्रधानाध्यापक पर है। प्रधानाध्यापक अमलेश कुमार केशरी ने बताया कि विद्यालय में कुल नौ शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन छह शिक्षक अन्य सरकारी कार्यों जैसे मतदाता पुनरीक्षण, ब्लॉक कार्य और प्रशिक्षण में व्यस्त हैं। इससे पढ़ाई-लिखाई पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बीईओ से अतिरिक्त शिक्षकों की मांग की है ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। बीईओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 350 से अधिक शिक्षक मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे हैं...