गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गन्ना किसानों के हित में चीनी मिल पिपराइच ने पेराई सत्र 2025-26 में भी पिछले साल की भांति साप्ताहिक रूप से गन्ना मूल्य भुगतान की परंपरा को जारी रखा है। इसी क्रम में मिल प्रबंधन ने 5744 गन्ना किसानों का 12 दिसंबर से 18 दिसंबर तक के गन्ना आपूर्ति मूल्य के रूप में कुल 11 करोड़ 84 लाख 72 हजार रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान किया है। चीनी मिल पिपराइच ने 19 दिसंबर शुक्रवार तक कुल देय गन्ना मूल्य 49 करोड़ 06 लाख 19 हजार रुपये के सापेक्ष अब तक 48 करोड़ 61 लाख 47 हजार रुपये का भुगतान कर चुका है। वहीं, 14 दिवस पूर्व तक देय 28 करोड़ 22 लाख 60 हजार रुपये की तुलना में भुगतान की स्थिति लगभग संतोषजनक बताई गई है। पेराई सत्र 2025-26 के संचालन प्रारंभ से 19 दिसंबर तक चीनी मिल पिपराइच ने 12.54 लाख कुंतल गन्ने की ...