मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले में 574 स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले में 574 स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ कैंप लगाया जायेगा। इसके लिए जगह चिह्नित कर दिया गया है। सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए संबंधित क्षेत्र के पीएचसी प्रभारयों को निर्देशित भी कर दिया गया है। यह अभियान 17 सितंबर को लॉन्च किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस अभियान के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने भी प्राचार्यों को निर्देश दिया है। अभियान में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को भी सहयोग करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...