बरेली, नवम्बर 2 -- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली चोरी के 547 बड़े बकाएदारों की आरसी जारी कर वसूली के लिए प्रशासन को सूची भेजी है। इन बकाएदारों से 12.57 करोड़ रुपये की वसूली की जानी है। तहसील प्रशासन इनके पतों के सत्यापन में जुटा हुआ है। उसके बाद आरसी जारी कर वसूली की जाएगी। अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार चौहान ने तहसीलदार सदर को 574 बड़े बकाएदारों की सूची भेजी है। वर्ष 2023 के 407 बकाएदारों से 8,90,88706 रुपये की वसूली होनी है। वर्ष 2024 के 104 बकाएदार हैं। इनके ऊपर बिजली निगम का 2,54,16098 रुपया बकाया है। ठीक इसी तरह से चालू वित्तीय वर्ष में भी 63 लोग बिजली निगम का पैसा दबाए बैठे हैं। इन लोगों के ऊपर 1,12,42800 रुपया बकाया है। इस तरह से कुल 574 लोगों के ऊपर 12 करोड़ 57 लाख 47604 रुपया बकाया है। अधिशासी अभियंता ने पत्र में...