कीव, अगस्त 21 -- रूस-यूक्रेन युद्ध को साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो चुका है। इसे खत्म करने के लिए अलास्का से लेकर वाइट हाउस तक बैठकें हुईं। अमेरिकी राष्ट्रपति दोनों देशों को शांति वार्ता के लिए एक मेज पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपतियों से अलग-अलग बातचीत भी की। संभव है कि पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठकर युद्ध को जल्द खत्म करने पर चर्चा करें। हालांकि, इन कोशिशों के बावजूद हवाई हमले थम नहीं रहे। दरअसल, शांति वार्ता की कोशिशों के बीच रूस ने यूक्रेन के कई हिस्सों में रातभर ड्रोन हमले किए। 20 अगस्त को रूस ने अपने कब्जे वाले पावर प्लांट पर यूक्रेन के ड्रोन हमलों और बिजली गुल होने की बात कही थी, जिसके जवाब में 21 अगस्त को रूस ने बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए। रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों पर मिसाइलों और ड्रोन...