गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- रविवार को जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। यह आयोजन जिले के 89 नगरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया। इस आरोग्य मेले में 5731 मरीज को इलाज मिला, जिसमें 2299 पुरुष, 2767 महिलाएं और 665 बच्चे शामिल हैं। मेले में पांच मरीजों का गोल्डन कार्ड बनाया गया। करीब 600 मरीजों में त्वचा रोग के लक्षण मिले। इसके अलावा 98 मरीज लिवर के, 26 टीबी के भी इलाज करने के लिए मेले में पहुंचे। मेले में 180 गर्भवतियों की जांच की गई। दूसरी बीमारियों के करीब 2240 मरीजों की जांच हुई। 35 मरीजों की कोविड टेस्ट भी हुआ। सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। अलग-अलग बीमारियों में तीन मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया। मेले में 115 चिकित्सक और 329 पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे। इस मेले के लगने से कुल 5731 मरीजों को लाभ हुआ है। बता द...