अल्मोड़ा, मार्च 7 -- जिले के विभिन्न केंद्रों में शुक्रवार को हाईस्कूल गणित व इंटरमीडिएट संस्कृत की परीक्षा हुई। कुल 5725 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। शुक्रवार को हुई उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 5791 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से 5725 ने परीक्ष दी। वहीं, 66 छात्र परीक्ष देने के लिए नहीं पहुंचे। जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी जनार्जन तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल गणित विषय की परीक्षा में 4385 में से 4337 परीक्षा दी। 48 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। इंटरमीडिएट संस्कृत में 1406 में से 1388 ने परीक्षा दी। 18 अनुपस्थित रहे। उन्होने बताया कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के नेतृत्व में सचल दल ने राबाइंका आल्मोड़ा, विवेकानन्द इंटर कॉलेज, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज और आर्य ...