बांका, मार्च 10 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। रविवार को शिक्षा विभाग, बांका द्वारा, चंद्रशेखर सिंह नगर भवन में बीपीएससी द्वारा तृतीय चरण (टीआरई-3) के तहत चयनित 571 वि‌द्यालय अध्यापकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का विधिवत शुरुआत बांका विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल, बेलहर विधायक मनोज यादव, डीएम अंशुल कुमार, डीडीसी अंजनी कुमार एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं पौधा देकर किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों से आये 571 विद्यालय अध्यापक के रूप में नियुक्त शिक्षकों को शांतिपूर्ण महौल में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कक्षा 01-05 के लिए 32 शिक्षक, कक्षा 06-08 के लिए 289 शिक्षक, कक्षा 09-10 के लिए 144 शिक्षक, कक्षा 11-12 के लिए ...