कौशाम्बी, सितम्बर 3 -- जिले के तीन जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में निर्माण व मरम्मत कार्य का प्रस्ताव जिला समाज कल्याण अधिकारी के निर्देशानुसार एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने तैयार कर लिया है। उन्होंने निर्धारित कार्य के लिए प्राक्लन जिला समाज कल्याण अधिकारी भेज भी दिया है। इस पर मुहर लगते हुए विद्यालयों में संबंधित कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजे गए प्राक्लन में एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने सभी तीन विद्यालयों में कराये जाने वाले कार्यों की लागत अलग-अलग निर्धारित की है। प्राक्लन के मुताबिक जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय भरसवां में पुस्तकालय निर्माण के लिए 20.88 लाख तो टाइल्स कार्य के लिए 14.00 लाख, करारी में बाउंड्रीवाल के ऊपर कटीले तार के लिए 4.35 लाख और ओपेन जिम के लिए 3.80 लाख रुपये की ल...