मुंगेर, अक्टूबर 4 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत शुक्रवार को मुंगेर जिले की 57 हजार जीविका दीदियों के खातों में दूसरी किस्त की राशि भेजी गई। इस मौके मुंगेर संग्रहालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आई करीब 500 जीविका दीदियां उपस्थित रहीं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त करना है ताकि वे अपने परिवार की आय बढ़ाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। कार्यक्रम के दौरान डीएम निखिल धनराज मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक उत्थान की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे हर ग्रामीण ...