हाथरस, अप्रैल 10 -- हाथरस। हर साल चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान जयंती के मौके पर जिलेभर के हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।इस वर्ष शुभ संयोग में पर्व मनाया जाएगा। शहर के नवग्रह मंदिर, बूटीनाथ हनुमान जी आदि मंदिरों में पर्व को लेकर तैयारियां चल रही है। बूंदी सेव के आर्डर के साथ मिठाई दुकानों पर भी छप्पन भोग की टोकरी के लिए आर्डर आ रहे हैं। मंदिरों में सजावट के साथ प्रसाद तैयार करने का काम किया जा रहा है। आचार्य सुरेंद्रनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा तिथि 12 अप्रैल को सुबह तीन बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 13 अप्रैल को सुबह पांच बजकर 52 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर हनुमान जयंती 12 अप्रैल शनिवार को मनाई जाएगी। - 57 साल बाद शुभ योग्य में मनाई जाएगी हनुमान जन्मोत्सव ...