नई दिल्ली, फरवरी 14 -- केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुंबई के न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत बैंक के डिपॉजिटर्स के पैसे निकालने पर भी प्रतिबंध लग गया है। ये प्रतिबंध छह महीने तक लागू रहेंगे। इस कार्रवाई की खबर के बाद बैंक ब्रांच के बाहर ग्राहकों की भीड़ जुट गई। बैंक से जुड़े ग्राहकों को अपने जमा रकम की चिंता है। ऐसे डिपॉजिटर्स के साथ अब क्या होगा? क्या पैसे डूब जाएंगे? हम आपको ऐसे तमाम सवालों के जवाब देंगे।आरबीआई ने क्या की कार्रवाई? आरबीआई ने कहा कि न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दें। हालांकि, बैंक कर्मचारियों की सैलरी, किराए...