जमुई, जुलाई 18 -- झाझा, निज प्रतिनिधि झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बालियो अंबा उलाई नदी घाट के समीप गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे छोटी चांदवारी बस स्टैंड निवासी 57 वर्षीय निरंजन पासवान का शव मिला। शव मिलने के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा होना शुरू हो गई। मृतक के परिजन घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुंचे। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि बुधवार को झाझा गणेशी मंदिर समीप उलाय नदी में मेरे पिता घर से नहाने के लिए कह कर लगभग नौ बजे घर से निकले थे। लगातार हो रही वर्षा से नदी उफनाए हुए थी, पानी के तेज बहाव के कारण पिता जी नदी में बह गए, वहां उपस्थित लोगों ने बचाने की भी कोशिश की लेकिन तेज बहाव के कारण नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना थाना में भी दी गई। गुरुवार को पानी घटने के बाद मृतक का शव अंबा बालियो घाट के निकट सुबह लगभग सात...