इटावा औरैया, जनवरी 12 -- सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में सोमवार को स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कैम्प आयोजित किया गया। परिवहन निगम के इटावा बस स्टॉप पर व्यवसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 57 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 3 वाहन चालक अनफिट पाये गये जिन्हे यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। एआरटीओ प्रदीप कुमार देशमणि ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य कैम्प के साथ राह-वीर योजना का जिले के विभिन्न चौराहों पर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन जागरूकता कार्यक्रम के साथ प्रवर्तन कार्यवाही के जरिए भी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

हि...