मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। यूपीआई और नेट बैंकिंग से पैसे का लेनदेन आम हो गया है। लोगों ने मार्केटिंग के तरीके को लगभग 90 प्रतिशत तक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर शिफ्ट कर दिया है। एक से अधिक बैंक खाता को यूपीआई की सेवा देने वाले एप्स से जोड़कर लोग आसानी से भुगतान कर रहे हैं, लेकिन जरा सी चूक होने पर उनके जीवनभर की कमाई एक झटके में गायब हो जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के डिजिटल विंग साइबर दोस्त की ओर से देशभर में डिजिटल लेनदेन को लेकर किए जा रहे सर्वे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। बिहार के सभी जिलों को मिलाकर करीब 20 हजार लोगों को सर्वे में शामिल किया गया है। सर्वे में गृहणियां, सर्विस सेक्टर से जुड़े लोग, बैंककर्मी, सरकारी और निजी कंपनियों के ऑफिशियल्स, ...