ललितपुर, दिसम्बर 7 -- ललितपुर। सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट के साथ बिल में पच्चीस फीसद अतिरिक्त रियायत के बावजूद बिजली बिल राहत योजना 2025-26 जनपद में उम्मीद मुताबिक गति नहीं पकड़ पा रही है। अभी तक सिर्फ 57 नेवर अनपेड, 949 लॉग अनपेड उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए। जिन पर महज अड़तालीस लाख रुपये बकाएदारी है। जनपद से कुल विद्युत उपभोक्ताओं 1,65,000 में से नेवरपेड पेड़ के दायरे में 66,692 उपभोक्ता आते हैं, जिन्होंने संयोजन लेने के बाद अभी तक एक भी बिल जमा नहीं किए। इन पर 1,89,86,00,000 बकाएदारी पहुंच गयी है। वहीं जनपद में लॉग अनपेड उपभोक्ता 59,007 हैं। इन उपभोक्ताओं ने संयोजन लेने के बाद इक्का दुक्का बार बिल जमा किया और फिर विभाग की ओर पलटकर नहीं देखा। इन पर 93,24,00,000 रुपये बकाया हो गया है। इस तरह देखा जाए तो अकेले ललितपुर जनपद में लगभग ...