कन्नौज, नवम्बर 11 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले की 57 ग्राम पंचायतों में विभिन्न वित्तीय वर्षों में हुए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। इन ग्राम पंचायतों में किए गए कार्यों के अभिलेख और दस्तावेज गायब हैं, जिससे आडिट का काम अधर में लटक गया है। इस पर नाराज होकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए 57 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, 9 ग्राम विकास अधिकारियों, 10 ग्राम पंचायत अधिकारियों और एक सेवानिवृत्त वीडीओ को नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2011-12, 2017-18, 2018-19 और 2020-21 में इन ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिबोर, नाली निर्माण, मरम्मत कार्य और अन्य विकास योजनाओं पर भारी धनराशि खर्च की गई थी। आडिट टीम को इन कार्यों से संबंधित बिल-बाउचर, मस्टर रोल, माप पुस्तिका और कैश बुक जै...