बरेली, फरवरी 18 -- भमोरा। ब्लाक क्षेत्र के 30 गांवों में रविवार को कुत्तों ने 40 और बंदरों ने 17 लोगों को काट लिया। सोमवार को पीड़ित ग्रामीणों ने सीएचसी में एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाये। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह सीएचसी पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाने के लिए भीड़ लग गई। मुख्य फार्मेसिस्ट दौलत सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को बभियाना, लंगुरा, सरदारनगर, भुडिया, मिलक मझारा, हिम्मतपुर, पडरी, मकरंदपुर ताराचंद, नगला, इफ्को टाउनशिप, रफियाबाद, पस्तोर, कटका भरत, चांढपुर, बिछुरैया, सिरसा, सरारी, भमोरा, राजूपुर, इस्लामाबाद, देवचरा, कुडढा, चकरपुर, पखुरनी, भीकमपुर आदि 30 गांवों से 40 लोग आवारा कुत्तों के काटने से घायल हुए। लोगों ने बताया कि इन गांवों में बंदरों ने 17 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। अधीक्षक डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया कि उनके पास ...