मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। खानेजादपुर पोखर के समीप से रामपुरहरि पुलिस ने 57 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। थानेदार शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मौके से दाउदछपरा निवासी कृष्णनंदन पासवान को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दो सीएनजी ऑटोरिक्शा भी जब्त किया गया है। दारोगा रवींद्र कुमार सिंह के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। इधर, हरपुर बक्स गांव के समीप मुशहरी टोला से बुधवार की रात मीनापुर पुलिस ने शराब तस्कर शंकर सहनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद की है। थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि उत्पाद प्रभारी सूरज कुमार देवा के बयान पर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...