बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- शहर में सीवर लाइन बिछाए जाने के बाद अब यमुनापुरम कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू होने जा रहा है। लगभग 13 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने में लगभग 57 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय होगी। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। साथ ही सीवर कनेक्शन से वंचित शहर के 27 हजार घरों में कनेक्शन भी दिए जाएंगे। गौरतलब है कि नगर पालिका क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत 386 करोड़ की लागत से सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूरा किया गया था। मोहनकुटी पर एक एसटीपी और शहर में विभिन्न स्थानों पर छह आईपीएस (इंटीग्रेटेड पंपिंग स्टेशन) का निर्माण कराया गया था। सीवर लाइन बिछाने के साथ ही करीब 25 हजार घरों को कनेक्शन भी दिए जा चुके हैं, जबकि 27 हजार कनेक्शन देने का काम बीच में ही छूट गया था। नगर की यमुनापुरम कालोनी में सीवर लाइन...