संतकबीरनगर, नवम्बर 6 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। करीब 57 करोड़ रुपये खर्च कर बारिश से जिले की क्षतिग्रस्त 190 सड़कों की सूरत सुधारी जाएगी। इसमें सर्वाधिक 78 सड़कें धनघटा तहसील क्षेत्र की हैं। पीडब्लूडी विभाग ने क्षतिग्रस्त सड़कों की विशेष मरम्मत कराए जाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही शासन स्तर से मंजूरी मिल जाएगी। उसके बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जिले में प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग की करीब 1260 सड़कें है। उसकी कुल दूरी 2100 किलोमीटर से अधिक है। इसमें से राज्यमार्ग की तीन सड़कें है। बांसी-नंदौर मार्ग 12 किलोमीटर, मेंहदावल-रुधौली-डुमरियागंज मार्ग 17 किलोमीटर और बस्ती-महसों-महुली मार्ग करीब 12 किलोमीटर दूरी तक है। जबकि प्रमुख जिला मार्ग बखिरा-मेंहदावल मार्ग है। पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में ब...