जहानाबाद, जून 12 -- जिले में अनुदानित दर पर बीज वितरण का कार्य शुरू अब तक बीज के लिए 1218 किसानों ने ऑनलाइन किया है आवेदन अरवल, निज प्रतिनिधि सरकारी स्तर पर जिले के किसानों को अनुदानित दर पर बीज वितरण का कार्य विगत दो दिनों से शुरू कर दिया गया है। अब तक बीज के लिए 1218 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जबकि जिला कृषि पदाधिकारी स्तर से 569 किसानों को बीज खरीदने के लिए स्वीकृति दे दी गई है। शेष बचे हुए किसानों का आवेदन जिला कृषि समन्वयक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास लंबित है। 2 दिन के दौरान 74 किसानो को 25.72 क्विंटल धान का बीज उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार ढ़ाईचा के बीज के लिए 262 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसमें 233 किसानों को स्वीकृति मिली है। अब तक 58 किसान द्वारा 11.48 क्विंटल बीज का उठाव कर लिया गया है। कृ...