कुशीनगर, दिसम्बर 6 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में स्क्रब स्टाइफस और लैप्टो स्पाइरोसिस से बच्चों की मौत के बाद से जिले में बुखार से पीड़ित बच्चों की तलाश कर उनका इलाज जारी है। शुक्रवार को 556 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें बुखार से 162 बच्चे पीड़ित मिले। जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में भर्ती छह बच्चों में चार को शुक्रवार के दिन स्वस्थ पाए जाने पर छुट्टी दे दी गई, जबकि छह नए बच्चे भर्ती किए गए। सीएमओ डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि बुखार से पीड़ित बच्चों का सर्वे निरंतर जारी है। शुक्रवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में 565 घरों का सर्वे कराया गया, जिसमें 162 बच्चे बुखार से पीड़ित पाए गए। कुल 14 बच्चों का ब्लड सैंपल एकत्र कर मेडिकल कॉलेज के लैब में भेजा गया। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीआईसीयू में छह बच्चे भर्ती थे, ...