शामली, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित पीसीएस/ वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को जनपद में 13 परीक्षाकेंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 5649 अभ्यर्थियों में से 3639 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केवल 2010 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षाकेंद्रों पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। डीएम एसपी ने भी परीक्षाकेंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गयी। रविवार को सुबह साढ़े नौ बजे जिले के 13 परीक्षाकेंद्रों पर पीसीएस परीक्षा प्रारंभ हुई। इससे एक घंटा पहले ही परीक्षाकेंद्रों पर अभ्यर्थियों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। परीक्षाकेंद्रों के गेट पर अभ्यर्थियों की सघन चैकिंग एवं थर्मल स्कैनिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों ...