मथुरा, मई 9 -- धनगरों को जाति प्रमाणपत्र दिये जाने की मांग को लेकर 25 अक्तूबर 2023 से जिला मुख्यालय पर वट वृक्ष के नीचे धरना दे रहे हैं। धनगर अब 13 मई को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। धनगर समाज विकास समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर ने कहा कि गांधीवादी ढंग से प्रशासन को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। अब 13 मई को कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता गांव-गांव जनसंपर्क कर धनगरों को जागरुक कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार अपने ही आदेश का पालन करवाने में फेल है। महासचिव रूपेश धनगर, इंजी. मेदाराम धनगर, बलवीर प्रधान, लक्ष्मण सिंह, टीकम प्रधान, जवाहर सिंह बीडीसी, राजकुमार धनगर एड., सूबेदार हाकिम सिंह, देवीसिंह आचार्य, बिन्ना प्रधान, कैप्टन हाकिम सिंह, सोमवीर धनगर, हरी...