नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- भारत में स्कूटर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और अब हीरो मोटोकॉर्प ने इसमें नई जान डाल दी है। कंपनी ने अपना बिल्कुल नया हीरो डेस्टिनी 110 (Hero Destini 110) लॉन्च कर दिया है, जिसे खासतौर पर फैमिली और फर्स्ट-टाइम खरीदारों के लिए डिजाइन किया गया है। हीरो ने इसे 'हीरो का स्कूटर-स्कूटर का हीरो' (Hero Ka Scooter - Scooter Ka Hero) टैगलाइन दी है। इस स्कूटर को देखकर लगता है कि ये आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- GST घटने के पहले ही दिन मारुति ने 25000 और हुंडई ने 11000 कार बेच डालींदमदार इंजन और जबरदस्त माइलेज डेस्टिनी 110 (Destini 110) में 110cc इंजन दिया गया है, जिसमें कंपनी की i3s (Idle Stop-Start System) टेक्नोलॉजी भी है। कंपनी का दावा है कि यह स...