कटिहार, दिसम्बर 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले में राजस्व एवं प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े ऑनलाइन आवेदनों की स्थिति को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वे सिस्टम की सक्रियता के साथ-साथ प्रशासनिक सुस्ती की ओर भी इशारा करते हैं। उपलब्ध संकलित डेटा के मुताबिक जिले में 56 हजार से अधिक आवेदन विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के लिए प्राप्त हुए हैं। इनमें से 48 हजार से ज्यादा आवेदनों को ऑनलाइन सिस्टम पर अपलोड किया जा चुका है, जो यह दर्शाता है कि तकनीकी स्तर पर कार्य की गति बनी हुई है। हालांकि, सबसे अहम चरण-आवेदन का वितरण/निष्पादन-अब भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। आंकड़ों के अनुसार कई हजार आवेदन अब तक बांटे या निष्पादित नहीं किए जा सके हैं, जिससे आम नागरिकों को लगातार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। डेटा यह भी बताता है कि कुछ अंचलों में आवेदन प्राप...