नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- एक्ट्रेस भाग्यश्री की फिटनेस देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि वह 56 साल की हैं। एक्ट्रेस इस उम्र में भी 30-35 की दिखती हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करती हैं। भाग्यश्री हेल्दी डायट के साथ हैवी वर्कआउट करती हैं और इसे रूटीन से फॉलो करती हैं। भाग्यश्री अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर वर्कआउट और हेल्दी डायट को लेकर वीडियो डालती रहती हैं। अब उन्होंने फिटनेस को लेकर वर्कआउट वीडियो शेयर किया है। उनका कहना है कि अगर आप रूटीन से एक्सरसाइज करते हैं, तो फिट और यंग दिख सकते हैं।बेली फैट के लिए भाग्यश्री ने कुर्सी पर बैठे-बैठे एक एक्सरसाइज बताई है, जिसे करने से पेट और जांघ की चर्बी कम हो जाएगी। इसमें आपको कुर्सी पर बैठकर हाथ-पैर से स्ट्रेचिंग करते हुए एक्सरसाइज करनी है। इसके अलावा भाग्यश्री कोर वर्क, बैलेंस ट्रेनिंग, रेजिस्टेंट ट्रेनि...