कुशीनगर, नवम्बर 24 -- सलेमगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। 56 वर्षों में भी सलेमगढ़ बाजार में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल को विभागीय भवन नहीं मिल पाया है। यह अस्पताल कभी किराए के भवन में तो कभी अस्थायी व्यवस्था के सहारे संचालित हो रहा है। कई बार मांग उठने और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के बावजूद समस्या जस की तस है। कुछ महीने पूर्व अस्पताल निर्माण के लिए लेखपाल द्वारा एक कट्ठा भूमि की पैमाइश कर रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई थी, किंतु जांच में यह भूमि निर्धारित मानक से कम पाई गई। अपर्याप्त भूमि के कारण निर्माण कार्य की स्वीकृति रोक दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि नवीन पंचायत भवन के पास पर्याप्त भूमि खाली है, जहां अस्पताल भवन सहजता से बनाया जा सकता है। वहीं ग्रामीणों ने उपयुक्त भूमि चयन और शीघ्र निर्माण की मांग उठाई है। पूर्व प्रधान विनोद पटेल ने बता...