बक्सर, जुलाई 2 -- नावानगर। बासुदेवा थाना परिसर में बुधवार को सात कांडों से जब्त कुल 56 लीटर महुआ निर्मित देसी शराब का विनष्टीकरण किया गया। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ रानी कुमारी की देखरेख और थानाध्यक्ष मधुबाला भारती की उपस्थिति में थाना परिसर में ही गड्ढा खोदकर शराब विनष्ट कर दिया गया। वहीं सिकरौल पुलिस ने नारहनडीह गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में हंगामा कर रहे रामनिवास सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराबी नशे में हंगामा करते हुए दूसरी बार गिरफ्तार हुआ है। उसका मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...