बक्सर, मार्च 9 -- नावानगर। स्थानीय पुलिस ने बुढ़ैला गांव में छापेमारी कर 56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही, मौके से धंधेबाज मालू कुमार उर्फ अंशु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर बुढ़ैला गांव में शराब की बड़ी खेप मंगवाई गई है। सूचना पर छापेमारी कर अंशु कुमार पिता भूलन सिंह के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। बरामद शराब में 500 एमएल का 40 पीस किंगफिशर, 20 पीस ट्यूबर्ग बियर, 375 एमएल का 24 पीस रॉयल स्टेज ह्विस्की व 180 एमएल का 94 पीस 8पीएम ह्विस्की बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...