हापुड़, जून 23 -- नगर पालिका परिषद की 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का सोमवार को नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने लोकार्पण किया है। विभू बंसल ने कहा कि सड़क का निर्माण होने से यहां रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लंबे समय से जर्जर सड़कों के मरम्मत कराने की शिकायत आ रही थी। जिसके चलते वार्ड 3, वार्ड 25, वार्ड 5, वार्ड 25 और वार्ड 7 में सड़कों का लोकार्पण किया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे है। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह, राजीव जौहर, राजकुमार, प्रिंस, राकेश तोमर, सितारा, नरेश भारती, रामश्री, अंकुर गहलौत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...