कुशीनगर, मई 14 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत फाजिलनगर के दो वार्डों में लगभग 56 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाएगा। धन की उपलब्धता के बावजूद जमीन के अभाव में वर्षों से यह निर्माण कार्य नहीं हो रहा था। फाजिलनगर गांव में अंत्येष्टि स्थल के लिया कोई जमीन आवंटित नहीं होने से यहां के लोगों को शवों के अन्तिम संस्कार के लिए चार किमी दूर घाघी नदी पर जाना पड़ता था। बीच में इसके लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन जमीन नहीं मिलने से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण नहीं हो पा रहा था। नगर पंचायत बनने के बाद पुनः इसकी मांग जोर शोर से उठने लगी। शासन से इसके लिए धन भी अवमुक्त हो गया लेकिन पुनः जमीन की समस्या आड़े आने लगी। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही ने एसडीएम कसया का पत्र लिखकर गांव के बाहर खाली पड़े नगर पंचायत के भू...